झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: बच्चा चोरी की अफवाह में पिटाई से मौत मामला, 5 गिरफ्तार, 50-60 लोगों पर FIR - रामगढ़ न्यूज

रामगढ़ में बच्चा चोरी की अफवाह में पिटाई से एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस मामले में रामगढ़ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एसपी प्रभात कुमार ने साफ कहा है कि इस तरह के मामले के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 4, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 9:18 AM IST

रामगढ़: जिला में मॉब लिंचिंग में एक युवक की मौत मामले में रामगढ़ पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पांचों पर आरोप है कि भीड़ का हिस्सा बनकर बच्चा चोर की अफवाह के कारण एक अधेड़ की बुरी तरह पिटाई की. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पूरे मामले को लेकर रामगढ़ थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पांच आरोपी सहित 50 से 60 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

क्या थी घटना
गड़के गांव के पास मंगलवार देर शाम गांव से गुजर रहे एक युवक को बच्चा चोर का आरोप लगाकर ग्रामीणों की भीड़ ने लाठी-डंडे, लात, घुसा से मार-मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-मुखिया घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

किन-किन लोगों को किया गया है गिरफ्तार
राजू करमाली, गिरधारी भोक्ता, बसंत मुंडा, संतोष महतो और महेंद्र महतो सभी गड़के गांव के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी की गई है. वहीं गिरफ्तारी के बाद थाने पहुंचे आरोपी के परिजनों ने कहा कि वे सभी निर्दोष हैं. पुलिस की ये ज्यादती है.

एसपी ने क्या कहा
एसपी ने बताया कि पांच लोगों को इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया है. 50 से 60 अज्ञात लोगों पर रामगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है. भीड़ ने बिना किसी आधार के मारपीट की. किसी को पीटने का अधिकार नहीं है. लोग कानून को अपने हाथ में न लें.

ये भी पढ़ें- MGM से दिनदहाड़े महिला नवजात बच्ची को लेकर हुई फरार, CCTV में कैद वारदात

अफवाहों पर न दें ध्यान: एसपी
उन्होंने यह भी कहा कि रामगढ़ ही नहीं पूरे झारखंड में अब तक बच्चा चोरी की एक भी घटना की एफआईआर किसी भी थाने में दर्ज नहीं की गई है. इसलिए इस तरह की घटना केवल पूरी तरह अफवाह है. उन्होंने कहा कि लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटना घट रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी त्वरित कार्रवाई कर रही है. जिसके कारण अब तक 7 से 8 लोगों की जान बचाई जा चुकी है. एसपी ने कहा कि बच्चा चोर की अफवाह में किसी की पिटाई करना बहुत बड़ा जुर्म है. इस तरह की वारदात को करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Sep 5, 2019, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details