रामगढ़ः अवैध रूप से ले जा रहे 40 मवेशियों से लदे ट्रक को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना के आधार पर रजरप्पा थाना क्षेत्र से जब्त किया गया. बताया जा रहा कि बिहार के औरंगाबाद से रामगढ़ जिला होते हुए मवेशियों से लदा ट्रक बंगाल ले जाया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान रजरप्पा पुलिस ने चालक खलासी सहित 5 मवेशी तस्कर को भी किया गया.
5 पशु तस्कर गिरफ्तार, मवेशियों को बंगाल ले जाने की थी योजना - Animal trafficking case in ramgarh
रामगढ़ में अवैध 40 मवेशियों से लदा ट्रक जब्त किया गया. बताया जा रहा कि ये ट्रक बिहार के औरंगाबाद से रामगढ़ होते हुए बंगाल जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी सहित 5 मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार, दो दिन में आए 20 से ज्यादा मामले
सेफ जोन मानकर मवेशी तस्कर अब रामगढ़ जिला से होते हुए बंगाल ले जा रहे हैं, लेकिन पुलिस अधीक्षक सूचना के आधार पर अब तक 4 ट्रकों को अवैध पशुओं से लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. जिसके कारण तस्करों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि पशु तस्कर एक ट्रक में पशुओं को लेकर रामगढ़ की ओर से रजरप्पा थाना होते हुए बंगाल ले जाने की फिराक में था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक की ओर से टीम का गठन किया गया और टीम ने ट्रक पकड़ा. जिसमें 40 से अधिक पशु लदे हुए थे. पूछताछ के दौरान किसी भी तरह के कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए. कड़ाई से पूछताछ पर उनलोगों ने बताया कि बिहार से बंगाल इन पशुओं को स्लॉटर होम में बेचने की तैयारी थी. पुलिस ने ट्रक सहित 5 मवेशी तस्करों के साथ-साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया है और सभी 40 पशुओं को सुरक्षित जगहों पर भेजने की तैयारी कर रही है.