झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः नकली मोबिल फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार - ड्रम मिक्चर मशीन

रामगढ़ में नकली ऑयल को असली बताकर बाजार में खपाने का एक मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने छापेमारी करते हुए नकली ऑयल का भंडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

4 people arrested
नकली मोबिल का भंडाफोड़

By

Published : Feb 9, 2020, 9:35 PM IST

रामगढ़ः जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में नकली ऑयल को असली बताकर बाजार में खपाने का एक मामला सामने आया है. रविवार को पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नकली मोबिल ऑइल, ड्रम मिक्चर मशीन नापने वाले जार और ग्राम से मोबिल निकालने वाली मशीन को जब्त किया है, साथ ही साथ पूरे मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, अब तक नमकीन बिस्कुट, डाबर तेल, डाबर गुलाब जल जैसी कंपनियों की डुप्लीकेसी के बारे में सुनी होगी. लेकिन अब मार्केट में कैस्ट्रॉल जैसी नामचीन कंपनियों के नाम पर नकली मोबिल आयल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. रविवार को पुलिस टीम ने सौंदा बस्ती के घर में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा की दो हॉकी खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए जाएंगी अमेरिका, एसपी से की मुलाकात

भुरकुंडा पुलिस टीम ने 10 ड्रम मोबिल भरा बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. यहां से जिले में कई जगहों पर मोबिल ऑयल की सप्लाई की जाने की बात सामने आई है.

यही नहीं भुरकुंडा पुलिस ने जब आरोपियों के घर को खंगालना शुरू किया तब कैस्ट्रोल कंपनी के नाम पर अवैध तरीके से तैयार किया गया मोबिल ऑयल के डिब्बे मिले हैं, जिसमें मोबिल भरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details