झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में 42 और हजारीबाग में 14 मवेशियों से भरी गाड़ी जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार - रामगढ़ और हजारीबाग में मवेशी तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़ में गुप्त सूचना के आधार पर 42 मवेशियों के साथ पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर पशुओं को बिहार से बंगाल ले जा रहे थे. इसी तरह हजारीबाग के चौपारण में जीटी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 14 मवेशियों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

4 Cattle smuggler arrested from ramgarh
रामगढ़ में 4 मवेशी तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2021, 10:03 PM IST

रामगढ़: रामगढ़ में गुप्त सूचना के आधार पर 42 मवेशियों के साथ पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर पशुओं को बिहार से बंगाल ले जा रहे थे. एसपी को मिली सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में तीन टीमों को अलग-अलग जगहों पर लगाया गया. सिकिदिरी घाटी के पास पुलिस ने कंटेनर को रुकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रोका और चेकिंग की तो 42 मवेशी भरे थे. पुलिस ने ड्राइवर से जब पूछताछ की तब उसने कुछ नहीं बताया. उसके पास कागजात भी नहीं थे. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया और गोला थाने ले आई. चारों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. तस्करों में मो. गेजाली खान बिहार के गया, नासिम अंसारी रोहतास, शहजाद अंसारी औरंगाबाद और मो. मेराज खान झारखंड के धनबाद का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:कल डिस्चार्ज होंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, 111 दिनों के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

हजारीबाग में 2 तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग के चौपारण में जीटी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 14 मवेशियों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि इस कारोबार में शामिल ड्राइवर जितेंद्र सिंह बक्सर और कमलेश सिंह उर्फ मुन्ना भोजपुर का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details