रामगढ़: कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीजों को रखने की पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था की गई है. आइसोलेशन वार्ड के अंदर शौचालय, बाथरूम की समुचित व्यवस्था की गई है. पीबी किट, पर्याप्त मात्रा में मास्क, सभी आवश्यक दवा और कीट उपलब्ध होने का दावा किया है. सभी बेड को एक दूसरे से निश्चित दूरी निर्धारित की गई है.
रामगढ़ सिविल नीलम चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बीमारी से संबंधित जानकारी और सावधानी के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं सदर अस्पताल के बगल के एक कमरे में 4 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है ताकि किसी भी कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज का तुरंत उपचार किया जा सके. यही नहीं रामगढ़ सदर अस्पताल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. जानकारी मिलने पर मरीजों को टेस्ट सैंपल लेकर रांची रिम्स भेजा जा रहा है.