रामगढ़ः शहर में भारत विकास परिषद की रामगढ़ ईकाई की ओर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 35 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा और अग्नि के सात फेरे लेकर जन्म-जन्म तक साथ रहने का वचन लिया. वहीं मौके पर मौजूद गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित शहर वासियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
इसे भी पढ़ें-खूंटी में लिवइन में रह रहे 105 आदिवासी जोड़ों का कराया विवाह, राज्यपाल ने दी शुभकामना
बिना दहेज के कराया गया विवाह
सभी 35 जोड़ों का विवाह बिना दहेज के कराया गया. शादी में वैवाहिक जोड़े को घर का सामान सहित रसोई का सामान, सिलाई मशीन इत्यादि भेंट स्वरूप दिया गया. गरीब परिवार की लड़कियों की शादी पैसों के कारण धूमधाम से नहीं हो पाती है. ऐसी ही कन्याओं की शादी का बीड़ा भारत विकास परिषद उठाता है और उनके सुखी भविष्य जीवन की मंगल कामना के साथ उनकी शादियां करवाता है.
समाज में कुरीतियां और दहेज प्रथा होगी खत्म
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि भारत विकास परिषद सामूहिक विवाह कराकर बहुत ही पुण्य का काम करता है. इस तरह के कार्यक्रम होने से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है, ऐसे सामूहिक विवाहों से ही समाज में कुरीतियां और बुराई दहेज प्रथा को जड़ से उखाड़ा जा सकता है, सभी लोग इसके गवाह बने हैं और हम सभी वर-वधू के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं. रामगढ़ जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सामूहिक जोड़ों का विवाह हुआ. इस दौरान शहनाई गाजे-बाजे के साथ-साथ खूब आतिशबाजी भी की गई और विवाह स्थल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.