झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत विकास परिषद ने 35 जोड़ों का कराया सामूहिक विवाह, गाजे-बाजे के साथ निकली बारात - गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी

रामगढ़ में भारत विकास परिषद की ओर से 35 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया गया. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी मौजूद रहें. विवाह से पूर्व सभी जोड़ों को अलग-अलग ऑटो में बैठा कर नगर भ्रमण भी कराया गया.

35 couples were mass married in ramgarh
भारत विकास परिषद ने 35 जोड़ों का कराया सामूहिक विवाह

By

Published : Mar 14, 2021, 9:52 PM IST

रामगढ़ः शहर में भारत विकास परिषद की रामगढ़ ईकाई की ओर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 35 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा और अग्नि के सात फेरे लेकर जन्म-जन्म तक साथ रहने का वचन लिया. वहीं मौके पर मौजूद गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित शहर वासियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-खूंटी में लिवइन में रह रहे 105 आदिवासी जोड़ों का कराया विवाह, राज्यपाल ने दी शुभकामना



बिना दहेज के कराया गया विवाह
सभी 35 जोड़ों का विवाह बिना दहेज के कराया गया. शादी में वैवाहिक जोड़े को घर का सामान सहित रसोई का सामान, सिलाई मशीन इत्यादि भेंट स्वरूप दिया गया. गरीब परिवार की लड़कियों की शादी पैसों के कारण धूमधाम से नहीं हो पाती है. ऐसी ही कन्याओं की शादी का बीड़ा भारत विकास परिषद उठाता है और उनके सुखी भविष्य जीवन की मंगल कामना के साथ उनकी शादियां करवाता है.

समाज में कुरीतियां और दहेज प्रथा होगी खत्म
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि भारत विकास परिषद सामूहिक विवाह कराकर बहुत ही पुण्य का काम करता है. इस तरह के कार्यक्रम होने से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है, ऐसे सामूहिक विवाहों से ही समाज में कुरीतियां और बुराई दहेज प्रथा को जड़ से उखाड़ा जा सकता है, सभी लोग इसके गवाह बने हैं और हम सभी वर-वधू के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं. रामगढ़ जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सामूहिक जोड़ों का विवाह हुआ. इस दौरान शहनाई गाजे-बाजे के साथ-साथ खूब आतिशबाजी भी की गई और विवाह स्थल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details