रामगढ़ः जिला के सैनिक छावनी स्थित पंजाब रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर के किलाहारी ड्रिल स्क्वायर में कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में रेजीमेंट के 322 नव प्रशिक्षित जवानों ने शपथ लेकर पंजाब रेजीमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया. नव प्रशिक्षित जवानों ने देश सेवा के लिए सब कुछ त्याग करने की शपथ ली.
सेंटर कमांडर ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने सभी नव प्रशिक्षित जवानों को भारतीय सेना में पहला कदम रखने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी ने आज उम्दा दर्जे की परेड का प्रदर्शन किया है. उन्होंने दुनिया भर में मशहूर भारतीय सेना के सबसे अलंकृत रेजीमेंट का हिस्सा बनने पर बधाई दी. वहीं, भारतीय सेना का अंग बनने के बाद जवानों ने भी खुशी जाहिर की.