झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: रांची के हिदपीढ़ी से 3 युवक पहुंचे थे चितरपुर, भेजे गए क्वारेंटाइन सेंटर - rims hospital

कोरोना महामारी के कारण रांची के हिंदपीढ़ी को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. जहां से तीन युवकों के रामगढ़ के चितरपुर पहुंचने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी. उसके बाद तीनों युवकों को हिरासत में लेकर जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

हिदपीढ़ी से 3 युवक रामगढ़ में क्वारेंटाइन
3 youths of Hidpidhi quarantined in Rangarh

By

Published : Apr 18, 2020, 12:58 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:13 PM IST

रामगढ़: सूबे में कोरोना महामारी के हॉटस्पॉट बने रांची के हिंदपीढ़ी से तीन युवकों के चितरपुर पहुंचने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी. तीनों युवक अपने-अपने रिश्तेदार के घर रह रहे थे. जानकारी मिलने के बाद तीनों युवकों को जिला प्रशासन ने हिरासत में लेकर जांच के सदर अस्पताल भेज दिया है.

125 क्वारेंटाइन सेंटर में मात्र 11 लोग हैं भर्ती

इधर, रामगढ़ में बने 125 क्वारेंटाइन सेंटर में मात्र 11 लोग भर्ती है. झारखंड़ में कोरोना वायरस से संक्रमित पहले मरीज का इलाज करने वाले बोकारो के गोमिया स्थित निजी नर्सिंग होम के दो डॉक्टरों को पिछले हफ्ते छत्तरमांडू स्थित ओल्ड एज होम में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. उनके व्यवहार के कारण उन पर मामला भी दर्ज कराया गया है, लेकिन जांच के दौरान उनका सैंपल नेगेटिव आया था.

ये भी पढ़ें-रांचीः हिंदपीढ़ी इलाके में दो दिन के अंदर मुख्यमंत्री आहार पहुंचाने का DC ने दिया निर्देश

22 सौ लोगों को किया गया होम क्वारेंटाइन

शुक्रवार को फिर से उनका सैंपल रिम्स जांच के लिये भेजा गया है. अगर दूसरा टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव रहा तो इन दोनों डॉक्टरों को क्वारेंटाइन सेंटर से रिलीफ मिलेगा, लेकिन उनके खिलाफ जो मामला दर्ज है उस पर पुलिस कार्रवाई जरूर करेगी. पूरे जिले में कुल 125 कोरेंटाईन सेंटर बनाये गए हैं. ओल्ड एज होम में बने क्वारेंटाइन सेंटर में अभी 11 संदिग्ध लोगों को रखा गया है, जबकि जिले में करीब 22 सौ लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है, जिनकी अवधि उनके अपने ही घरों मे पूरी हो गई है. हालांकि सभी को अभी भी सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : May 24, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details