रामगढ़ः जिले के चुट्टूपालु घाटी के रामगढ़ थाना क्षेत्र में सिटी राइड बस को टक्कर मारते हुए, एक ट्रेलर ने दूसरे ट्रेलर के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. 3 गाड़ियों की टक्कर में ट्रेलर ड्राइवर बुरी तरह केबिन में फंसा रहा. 3 घंटे की कड़ी मेहनत और गैस कटर से ट्रेलर के आगे भाग को काटकर ड्राइवर को निकाला गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
3 घंटे तक फंसा रहा केबिन में ट्रेलर ड्राइवर, 2 दर्जन लोग बाल-बाल बचे, घाटी हुआ वन वे - घाटी को वन-वे
रामगढ़ के चुट्टूपालु घाटी में 3 वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर एक सिटी राइड बस और दो ट्रेलर के बीच हुआ. हालांकि बस में सवार 2 दर्जन से ज्यादा लोग सुरक्षित बच गए. वहीं, एक ट्रेलर ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया. फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
![3 घंटे तक फंसा रहा केबिन में ट्रेलर ड्राइवर, 2 दर्जन लोग बाल-बाल बचे, घाटी हुआ वन वे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4369546-thumbnail-3x2-acc.jpg)
ये भी पढ़ें-पर्यावरण को बचाने के लिए मनाया जाता है कर्मा पूजा, राजभवन में आयोजित हुआ समारोह
घटना की सूचना मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस और एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त सिटी राइड बस में सवार यात्रियों को दूसरे गाड़ियों से भेज दिया गया, जबकि फंसे ट्रेलर चालक को निकालने के लिए पुलिस और एनएचएआई को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गैस कटर से पहले आगे के केबिन के हिस्से को काटा गया और फिर हाइड्रा और क्रेन की मदद से दोनों ट्रेनों को अलग किया गया. चालक को निकालकर सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के बाद घाटी क्षेत्र को वनवे कर दिया गया.