झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

3 घंटे तक फंसा रहा केबिन में ट्रेलर ड्राइवर, 2 दर्जन लोग बाल-बाल बचे, घाटी हुआ वन वे - घाटी को वन-वे

रामगढ़ के चुट्टूपालु घाटी में 3 वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर एक सिटी राइड बस और दो ट्रेलर के बीच हुआ. हालांकि बस में सवार 2 दर्जन से ज्यादा लोग सुरक्षित बच गए. वहीं, एक ट्रेलर ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया. फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

क्षतिग्रस्त ट्रेलर

By

Published : Sep 7, 2019, 9:28 PM IST

रामगढ़ः जिले के चुट्टूपालु घाटी के रामगढ़ थाना क्षेत्र में सिटी राइड बस को टक्कर मारते हुए, एक ट्रेलर ने दूसरे ट्रेलर के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. 3 गाड़ियों की टक्कर में ट्रेलर ड्राइवर बुरी तरह केबिन में फंसा रहा. 3 घंटे की कड़ी मेहनत और गैस कटर से ट्रेलर के आगे भाग को काटकर ड्राइवर को निकाला गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

देखें पूरी खबर
बताया जा रहा है कि टक्कर में सिटी राइड बस सड़क के किनारे जा कर पलट गई. वहीं, दुर्घटना के बाद घाटी को वन-वे कर दिया गया था. सिटी राइड में सवार सभी यात्री बच गए. कुछ यात्रियों को थोड़ी हल्की-फुल्की चोटें लगी थी. जानकारी के अनुसार रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे सिटी राइड बस को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी थी. इसके बाद बस सड़क किनारे निर्माणाधीन सिक्स लेन पर जा गिरा और ट्रेलर भी अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित टेलर ने आगे चल रहे एक ट्रेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर चालक बुरी तरह केबिन में फंस गया. घटना के बाद रांची पटना मुख्य मार्ग एक ओर से पूरी तरह जाम हो गया.

ये भी पढ़ें-पर्यावरण को बचाने के लिए मनाया जाता है कर्मा पूजा, राजभवन में आयोजित हुआ समारोह

घटना की सूचना मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस और एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त सिटी राइड बस में सवार यात्रियों को दूसरे गाड़ियों से भेज दिया गया, जबकि फंसे ट्रेलर चालक को निकालने के लिए पुलिस और एनएचएआई को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गैस कटर से पहले आगे के केबिन के हिस्से को काटा गया और फिर हाइड्रा और क्रेन की मदद से दोनों ट्रेनों को अलग किया गया. चालक को निकालकर सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के बाद घाटी क्षेत्र को वनवे कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details