झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः अनियंत्रित ट्रेलर और कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल - रामगढ़ में सड़क हादसे में तीन घायल

रामगढ़ में ट्रेलर के पलटने से उसके पीछे से आ रही स्विफ्ट कार पर ट्रेलर का सामान जा गिरा, जिसकी वजह से कार सवार और ट्रेलर का खलासी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस हादसे में NH-33 पर घंटों जाम लग गया था.

road accident in ramgarh
घाटी में सड़क हादसा

By

Published : Sep 20, 2020, 10:48 AM IST

रामगढ़ःजिले के चुट्टूपालू घाटी में ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसके कारण उस पर लदा सामान एक कार पर जा गिरा. इस दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए जबकि दो लोग बाल-बाल बच गए हैं. घटना के बाद NH-33 को वन वे कर दिया गया था. एनएचएआई की रेस्क्यू टीम ने सड़क पर से ट्रेलर, कार और कृषि के सामान को हटाया. लगभग 3 घंटे बाद दोनों ओर से आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ.

इसे भी पढ़ें-सावधान! यहां घूम रहा खूंखार सियार, अब तक 13 लोगों को किया लहूलुहान

सड़क हादसे में तीन घायल
रांची की ओर से आ रहा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर में टक्कर मारते हुए सड़क के बीचो-बीच पलट गया. इसकी वजह से पीछे से आ रही कार पर ट्रेलर पर लदा कृषि का सामान गिर गया. इस हादसे के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि कार में बैठे चार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई. इस घटना में घायल ट्रेलर के ड्राइवर खलासी समेत तीन लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद एनएच-33 के एक ओर पूरी तरह से जाम लग गया और घंटों मशक्कत के बाद दोनों गाड़ियों के साथ-साथ कृषि के सामान को भी हटाया गया, तब जाकर आवागमन शुरू हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details