रामगढ़: मांडू प्रखंड के चुम्बा में कुएं की मिट्टी धंसने से तीन लोग जमीन के अंदर दब गए. राहत बचाव द्वारा दो लोगों को निकाला गया, एक अभी भी जमीन के अंदर ही दबा है. मनरेगा द्वारा बड़काचुम्बा स्थित तेतरिया टोला शिव मंदिर के पास कुआं बनाया जा रहा है.
राहत बचाव कार्य जारी
मिट्टी में दबे मनरेगा मजदूर का नाम गौतम कुमार है, जिसे निकालने के का प्रयास किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मांडू विधायक जेपी पटेल भी मौके पर पहुंचे हैं.