झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ के मांडू में कुएं की मिट्टी धंसी, 3 मजदूर दबे

रामगढ़ के मांडू प्रखंड के चुम्बा में मनरेगा द्वारा कुएं का निर्माण कराया जा रहा था और अचानक कुएं की मिट्टी धंस गई. जिससे 3 मजदूर दब गए. वहीं ग्रामीणों ने आनन-फानन में दो मजदूरों को बाहर निकाल लिया है, जबकि एक अभी भी फंसा है.

कुएं की मिट्टी धंसी

By

Published : May 13, 2019, 12:35 PM IST

रामगढ़: मांडू प्रखंड के चुम्बा में कुएं की मिट्टी धंसने से तीन लोग जमीन के अंदर दब गए. राहत बचाव द्वारा दो लोगों को निकाला गया, एक अभी भी जमीन के अंदर ही दबा है. मनरेगा द्वारा बड़काचुम्बा स्थित तेतरिया टोला शिव मंदिर के पास कुआं बनाया जा रहा है.

कुएं की मिट्टी धंसी, 3 मजदूर दबे

राहत बचाव कार्य जारी
मिट्टी में दबे मनरेगा मजदूर का नाम गौतम कुमार है, जिसे निकालने के का प्रयास किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मांडू विधायक जेपी पटेल भी मौके पर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-नीतीश के नाम लालू का खुला खत- 'छोटे भाई तुम्हें आजकल उजालों से ज्यादा नफरत हो गई है'

एक मजदूर दबा है
बता दें कि मांडू प्रखंड के तेतरिया टोला में कुएं का पानी सुखाने के लिए तीन मजदूर कुआं में उतरे थे. इसी दौरान कुआं धंस गया और तीनों मजदूर दब गए. आनन-फानन में दो मजदूरों को तो ग्रामीणों ने निकाल लिया, लेकिन एक मजदूर अब कुएं में फंसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details