झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोढ़ा गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, कई कांडों का हुआ खुलासा

रामगढ़ में कोढ़ा गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से छिनतई के 81 हजार 900 रुपए भी हुए बरामद किए गए हैं. कुल 4 कांडों का खुलासा हुआ है.

3 criminal arrested in ramgarh, Loot exposed in Ramgarh, crime news of Ramgarh, रामगढ़ में  3 अपराधी गिरफ्तार, रामगढ़ में लूट का खुलासा, रामगढ़ में अपराध की खबरें
गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Sep 6, 2020, 6:38 PM IST

रामगढ़: कोढ़ा गिरोह के तीन सक्रिय सदस्य को रामगढ़ एसडीपीओ ने बरही से गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने रामगढ़ जिले में कई कांडों को अंजाम दिया था. छिनतई के 81 हजार 900 रुपए भी हुए बरामद किए गए हैं. साथ ही साथ लूट में प्रयुक्त चोरी की बाइक और डिक्की तोड़ने के औजार बरामद किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

4 कांडों का खुलासा
रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने जिले में 2 माह से सक्रिय कोढ़ा गैंग गिरोह का खुलासा किया. इस गैंग के तीन सदस्यों के साथ-साथ लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और लूटे गए रुपए के साथ डिक्की तोड़ने और बाइक चोरी करने के समान भी बरामद किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी से 4 कांडों का खुलासा हुआ है.

ये भी पढें-झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात, मेदांता गुरुग्राम से किए गए डिस्चार्ज

विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में छिनतई और लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. क्योंकि इन दिनों रामगढ़ थाना क्षेत्र में छिनतई और लूट की वारदात काफी बढ़ी हुई थी. रामगढ़ थाना क्षेत्र में कई कांड हो चुके थे. जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बरही थाना अंतर्गत बरही गया जीटी रोड स्थित जयप्रकाश सिंह के किराए के मकान में छापेमारी की. जहां से कोढ़ा गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को पकड़ा गया. इन लोगों के पास से नगद 81,900, 5 मोबाइल, मास्टर चाबी, घटना में इस्तेमाल चोरी बाइक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और लूटा गया पासबुक बरामद किया गया है.

'घटना में कमी आएगी'
एसपी ने बताया कि यह लोग बैंक से रुपए लेकर जाने वाली महिलाओं और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाते थे. लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाते थे. गिरफ्तारी के बाद से लूट और छिनतई की घटना में कमी आएगी.

ये भी पढें-झारखंड की बेटी को दिल्ली से किया गया रेस्क्यू, लड़की के साथ कई बार हुआ दुष्कर्म

क्या हुआ बरामद कौन-कौन पकड़े गए
सोनू यादव, अमन कुमार, सागर कुमार तीनों नया टोला जोराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार बिहार के रहने वाले हैं. इनके पास से 81 हजार 900 रुपए, 5 मोबाइल, मोटरसाइकिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और छिनतई के दौरान पासबुक के साथ-साथ डिक्की तोड़ने के सामान बरामद किए गए हैं. पकड़े गए अभियुक्तों ने रामगढ़ में तीन और गोला में एक कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details