रामगढ़: दुर्गा पूजा के मौके पर अपराधी भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. ताजा मामला रामगढ़ शहर के बीचोबीच स्थित कपड़े के शोरूम वी मार्ट का है. जहां अपराधियों ने वी मार्ट से 20 लाख की चोरी कर ली. इस मामले में पुलिस ने चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है.
पुलिस हिरासत में 4 कर्मचारी
ये मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है, जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन भर के सेल को लॉकर में रखने के लिए जैसे ही लॉकर खोला गया वैसे ही दो दिनों के सेल के 20 लाख रुपए से गायब मिले. जिसके बाद पूरे वी मार्ट को बंद कर दिया गया और पुलिस बुलाकर पूरे मामले की जांच करवाई गई. हालांकि पूरे मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए गए लोगें में नाइट गार्ड, कैश काउंटर का कर्मचारी और ब्रांच मैनेजर शामिल है.