झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन का समय खत्म, 20 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा - रामगढ़ उपचुनाव

रामगढ़ उपचुनाव के लिए नोमिनेशन फाइल करने का समय खत्म हो गया है. कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. बुधवार से स्क्रूटनी होगी.

desing image
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 7, 2023, 10:45 PM IST

रामगढ़ः विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की समयसीमा खत्म हो गई. मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. अंतिम दिन कुल 12 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इसी के साथ 31 जनवरी 2023 से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया से नामांकन की आखिरी तारीख तक कुल 20 प्रत्याशियों ने 38 प्रतियों में नामांकन पत्र भरा है. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाग्य आजमाने के लिए फिलहाल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. हालांकि बुधवार से स्क्रूटनी का काम किया जाएगा और 10 तारीख तक नाम वापस लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Ramgarh By-Election: रामगढ़ के रण में महागठबंधन के नेताओं ने भरी हुंकार, कहा- जनता साजिशकर्ताओं को सिखाएगी सबक

20 प्रत्याशियों ने भरा पर्चाः रामगढ़ उपचुनाव के मैदान में फिलहार 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, उनके नाम हैं प्रदीप कुमार(निर्दलीय), अजीत कुमार(निर्दलीय), धनंजय कुमार (निर्दलीय), सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी), रामअवतार महतो ( निर्दलीय), संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी), फारुख अंसारी(निर्दलीय), सुलेन्द्र महतो (निर्दलीय), सहदेव महतो (निर्दलीय), युगन कुमार(नवोदय जनतांत्रिक पार्टी), पांडव कुमार महतो (निर्दलीय), बजरंग महतो(भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय), तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय), महिपाल महतो (निर्दलीय), रंजीत महतो (बहुजन मुक्ति पार्टी), संजय कुमार(निर्दलीय), नितेश कुमार सिन्हा (भारतीय राष्ट्रीय जगसेवा पार्टी), इमाम सफी (निर्दलीय), कामदेव महतो (निर्दलीय).

बता दें कि रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन का गजट नोटिफिकेशन 31 जनवरी 2023 को हुआ. नामांकन की आखिरी तारीख मंगलवार 7 फरवरी 2023 तक थी. स्क्रुटनी की तारीख 8 फरवरी 2023 है. जबकि प्रत्याशी 10 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतदान की तारीख 27 फरवरी 2023 है जबकि मतगणना की तारीख 02 मार्च 2023 है.

एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी के बीच मुख्य मुकाबलाः रामगढ़ उपचुनाव के लिए कुल 20 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. लेकिन मुख्य मुकाबला महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो और एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के बीच देखा जा रहा है. दोनों ही प्रत्याशी जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details