झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में वज्रपात से 2 लोगों की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

गोला प्रखंड के रायपुरा गांव में फातिमा खातून और खलील अंसारी अपने शकरकंद के खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

2-people-died-due-to-thunderstorm-in-ramgarh
रामगढ़ में वज्रपात से 2 लोगों की दर्दनाक मौत

By

Published : Oct 1, 2020, 4:31 PM IST

रामगढ़: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ वज्रपात हो रहा है. गोला प्रखंड के रायपुरा गांव में खेत मे काम कर रहे दो लोगों की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार, गोला प्रखंड के रायपुरा गांव में फातिमा खातून और खलील अंसारी अपने शकरकंद के खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान तेज बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए वो एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-अपराधियों का तांडव, सैलून में घुसकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट

घटना के बाद आस-पास के गांव के लोगों ने देखा तो आनन-फानन में उठाकर घर ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी गोला पुलिस को दी गई. साथ ही आपदा प्रबंधन को भी इस घटना की जानकारी ग्रामीणों की ओर से दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details