रामगढ़: जिले में दिन दहाड़े 2 लाख 80 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. घटना रामगढ़ थाने के एचडीएफसी बैंक के सामने की है. जहां अपराधियों ने कार का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं-रामगढ़ में पांच लाख की विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
रामगढ़ में चोरी:खबर के मुताबिक व्हाइट लेबल कंपनी के ऑनर रमेश कुमार ने बैंक ऑफ बड़ौदा रामगढ़ शाखा से 2 लाख 80 हजार रुपये की निकासी कर हिटैची बैंक के एटीएम में फीड करने के लिए एक बैग में रखकर अपने कार के पीछे रख दिया था. इसके बाद वे बगल की दुकान में नाश्ता करने चले गए. 10 मिनट बाद जब वे वापस लौटे तो कार का शीशा टूटा हुआ था और उसमें से रुपयों से भरा बैग गायब था.
काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना:इसके बाद काफी खोजबीन गई की लेकिन कुछ पता नहीं चलने के बाद पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ थाना पुलिस को दी गई. रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. ताकि जिन अपराधियों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है उसे पकड़ा जा सके. हालांकि अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है.