झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः ट्रैक्टर ने बाइक को उड़ाया, 2 की मौत - रामगढ़ में सड़क हादसे की खबरें

रामगढ़ में कुस्टेगढ़ा के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा डाला. हादसे में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक गंभीर है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Apr 13, 2021, 2:22 AM IST

रामगढ़ःजिले के गोला रजरप्पा मार्ग के कुस्टेगढ़ा के समीप देर रात बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा डाला. इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई.वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में महिला सहित दो बच्चे और ट्यूशन टीचर की हत्या, घर से 4 शव बरामद

जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के मुरपा के रहने वाले कृष्णा यादव, टेकलाल यादव व बहादुर करमाली तीनों कुसुमडीह के यश एलॉय प्लांट में काम करते थे.

शिफ्ट समाप्त होने के बाद तीनों युवक एक पल्सर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रजरप्पा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीनों को अपने चपेट में ले लिया और टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया.

दुर्घटना में कृष्णा व टेकलाल की मौके पर ही मौत हो गई और बहादुर करमाली गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी गोला में भर्ती कराया गया.

जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है ताकि पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सके. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details