रामगढ़ में पुलिस ने गाड़ी से लगभग 19 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार - रामगढ़ में गांजा तस्कर
रामगढ़ पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से लगभग 19 किलो गांजा के पैकेट को जब्त किया है. वहीं, पुलिस को देख तस्कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है.
रामगढ़ः जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान लग्जरी गाड़ी से लगभग 19 किलो गांजा के पैकेट को जब्त किया है. हालांकि पुलिस को देख कर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. गाड़ी की जांच करने पर पुलिस ने गाड़ी के गेट, इंजन और स्टेपनी के टायर में छिपा कर रखा पैकेट में बंद गांजा बरामद किया. देखते ही देखते लगभग 19 किलो गांजा पुलिस ने गाड़ी से निकाला. इस गांजे की मार्केट कीमत लगभग 5 लाख के आसपास बताई जा रही है. पुलिस ने गाड़ी मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.