रामगढ़ः विशेष श्रमिक ट्रेन के माध्यम से कर्नाटक से 1596 प्रवासी मजदूर बरकाकाना रेलवे जंक्शन पहुंचे. इस ट्रेन में झारखंड सहित पश्चिम बंगाल के श्रमिक बेंगलुरु से स्टेशन श्रमिक ट्रेन के माध्यम से पहुंचे थे. झारखंड के 22 जिलों के श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके जिले भेजा गया, जबकि 28 से 30 की संख्या में बंगाल के मजदूर पैदल ही पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए. प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
कर्नाटक से 1596 प्रवासी मजदूर रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से उतारकर स्टेशन परिसर के बाहर लाया गया. बस में बैठाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका. कई बसों में क्षमता से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके उनके जिले भेजा. इस दौरान सभी प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन ने मास्क, सेनेटाइजर, भोजन, पानी बोतल उपलब्ध कराया.