रामगढ: शहर की 13 वर्षीय भारती ने अपने मधुर स्वर से लोगों में कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से लड़ने की शक्ति प्रदान करने के लिए और जागरूक करने के लिए गाना गाया है, जिसमें कोरोना वायरस से लड़ने के तरीके के बारे में बताया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के लिए 13 वर्षीय बच्ची ने गाया गीत, खूब हो रहा है वायरल - भारती का कोरोना वायरस पर गीत
कोरोना वायरस से संबंधित जागरूकता के लिए गाना मंत्रालय के यू-ट्यूब में खूब वायरल हो रही है. यह गाना रामगढ़ की एक बच्ची ने गाया है. गाने में कोरोना वायरस से लड़ने के तरीके के बारे में बताया गया है.
ये भी पढ़ें-REALITY CHECK: राजधानी के मॉल्स में दिखा कोरोना का खौफ, कर रहे हैं सरकार के निर्देशों का पालन
कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश के अंदर तरह-तरह के प्रयास हो रहे हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. भारती के गाए कोरोना वायरस से संबंधित गाने की रिकॉर्डिंग को यू-ट्यूब के माध्यम से वेलफेयर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने टैग किया है.
वहीं, भारती ने कहा कि उसने एक प्रयास किया है, उसने नहीं सोचा था कि वह इस तरह का गीत गा सकेगी. उसने कहा कि गीत के माध्यम से उसका यह प्रयास है की लोग जागरूक हो सकें. भारती ने कहा इस गीत के माध्यम से संदेश जाएगा कि लोग ऐसा कोई काम ना करें कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाएं.