झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के लिए 13 वर्षीय बच्ची ने गाया गीत, खूब हो रहा है वायरल - भारती का कोरोना वायरस पर गीत

कोरोना वायरस से संबंधित जागरूकता के लिए गाना मंत्रालय के यू-ट्यूब में खूब वायरल हो रही है. यह गाना रामगढ़ की एक बच्ची ने गाया है. गाने में कोरोना वायरस से लड़ने के तरीके के बारे में बताया गया है.

13-year-old girl sang song to make aware of corona virus in ramgarh
गायिका भारती

By

Published : Mar 17, 2020, 11:12 PM IST

रामगढ: शहर की 13 वर्षीय भारती ने अपने मधुर स्वर से लोगों में कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से लड़ने की शक्ति प्रदान करने के लिए और जागरूक करने के लिए गाना गाया है, जिसमें कोरोना वायरस से लड़ने के तरीके के बारे में बताया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-REALITY CHECK: राजधानी के मॉल्स में दिखा कोरोना का खौफ, कर रहे हैं सरकार के निर्देशों का पालन

कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश के अंदर तरह-तरह के प्रयास हो रहे हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. भारती के गाए कोरोना वायरस से संबंधित गाने की रिकॉर्डिंग को यू-ट्यूब के माध्यम से वेलफेयर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने टैग किया है.

कोरोना पर जागरूकता का गाना
वहीं, स्थानीयों का कहना है कि कोई भी बीमारी भय से ज्यादा हो जाती है. उन्होंने कहा कि इस बच्ची ने जो कोरोना वायरस से संबंधित गीत प्रस्तुत किए हैं, इसका उद्देश्य सकारात्मक ऊर्जा का विकास करने के लिए है और इस गीत को सभी लोग पसंद करेंगे. कोरोना वायरस के प्रति सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है. सभी स्वस्थ रहेंगे तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो पाएगा.

वहीं, भारती ने कहा कि उसने एक प्रयास किया है, उसने नहीं सोचा था कि वह इस तरह का गीत गा सकेगी. उसने कहा कि गीत के माध्यम से उसका यह प्रयास है की लोग जागरूक हो सकें. भारती ने कहा इस गीत के माध्यम से संदेश जाएगा कि लोग ऐसा कोई काम ना करें कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details