रामगढ़: एसपी प्रभात कुमार ने स्पेशल टीम बनाकर गोला थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदे 12 बाइक को जब्त किया है. साथ ही साथ सभी 12 बाइक सवार को गिरफ्तार भी किया है. सभी मोटरसाइकिल पर अवैध कोयला लेकर बरलांगा थाना से सटे बंगाल की डिपो में अवैध कोयला खपाते थे.
12 गिरफ्तार
अवैध कोयला तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एसपी स्पेशल टीम बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं. एसपी प्रभात कुमार की स्पेशल टीम ने रजरप्पा थाना क्षेत्र के जांगी और बरवाडीह गांव के पास बाइक पर अवैध कोयला ले जा रहे 12 बाइक के साथ-साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कड़े दिशा निर्देश
एसपी की कार्रवाई के बाद कोयला ढोने वाले तस्करों और कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है. एसपी ने रजरप्पा थाना पुलिस और गोला थाना पुलिस को कड़े दिशा निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें-मकर संक्रांति की तैयारियां जोरों पर, रंग-बिरंगे पतंग से पटा है बाजार
स्पेशल टीम की कार्रवाई
एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि रजरप्पा से बाइक पर कोयला लेकर बंगाल ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर स्पेशल टीम ने कार्रवाई की. बता दें कि पिछले 16 दिनों में रामगढ़ जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 22 ट्रैक्टर, 20 मोटरसाइकिल, चार छोटी-बड़ी गाड़ियां, अवैध कोयला ट्रांसपोर्टिंग के दौरान पकड़े गए हैं. जिले में अवैध उत्खनन और अवैध ट्रांसपोर्टिंग न हो इसके लिए स्पेशल टीम बनाई गई है, ताकि हर हाल में अवैध कामों पर शिकंजा कसा जा सके.