रामगढ़: पंजाब के जालंधर से विशेष श्रमिक ट्रेन के माध्यम से 1 हजार 164 प्रवासी मजदूर जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे. वाहनों के माध्यम से सभी को उनके जिलों में भेज दिया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ और क्षमता से अधिक श्रमिकों को बसों में बैठाकर उनके जिलों में भेजा गया.
झारखंड के 19 जिलों के अलावा बिहार के कुल 1,164 प्रवासी श्रमिक पंजाब के जालंधर से बरकाकाना पहुंचे. अधिकारियों की ओर से शरीरिक दूरी का पालन कराने की कोशिश करते हुए श्रमिक स्टेशन से बाहर तक पहुंचे, जहां प्रशासन ने उन्हें बसों में बैठाया. इस दौरान बसों में क्षमता से अधिक प्रवासी श्रमिकों को बैठाया गया. सभी श्रमिकों को जिला प्रशासन की ओर से सैनिटाइजर, नाश्ता और पानी दिया गया.