रामगढ़: जिले के थाना क्षेत्र में पुलिस को चकमा देकर बाइक पर सवार दो युवकों ने टेंपो सवार महिला से लगभग 1 लाख की दिनदहाड़े छिनतई कर ली. बाइकर्स गैंग ने महिला का पैसा लूटकर आराम से हजारीबाग की ओर फरार हो गया. घटना के 5 घंटे के बाद महिला ने अपने आप को संभाला और रामगढ़ थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी को चेक किया, जिसमें बाइकर्स महिला के साथ छिनतई करते नजर आ रहे हैं.
रामगढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है. भीड़भाड़ वाले इलाके में भी अपराधी घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं. अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहा है. महिला से हुए छिनतई मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उनका बस एक ही रटा रटाया जवाब था कि वरीय अधिकारियों से बात कर लें.