रामगढ़ः जिले के 1069 बूथों पर 2332 टीका पिलाने वाले कार्यकर्ताओं के साथ 950 सहिया दीदी राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक दी जाएगी. पांच साल से कम उम्र के एक लाख 71 हजार 471 बच्चों को इस अभियान के तहत पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा.
पल्स पोलियो अभियान
रामगढ़ की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसकी तैयारी के लिए बैठक कर सभी को अपने अपने कार्यों के बारे में बताया. राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 19 जनवरी से 30 जनवरी तक पूरे प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. पल्स पोलियो अभियान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए रामगढ़ जिला स्वास्थ्य विभाग ने कई स्तर पर तैयारी की है, ताकि बच्चों को सुगमता से खुराक पिलाया जा सके.
और पढ़ें- रांची: पहले महिला के साथ किया दुष्कर्म, फिर गला और पेट काटकर की हत्या
रामगढ़ सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने बताया कि लक्ष्य रखा गया है कि अधिक से अधिक संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को बूथ पर पोलियो की खुराक पिलाएं, ताकि जो लक्ष्य रखा गया है. वह पूरा हो सके जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि कोई भी बच्चा छूटे नहीं.