रामगढ़: जिले के गोला रोड चट्टी बाजार के समीप आज सुबह एक दुकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में मकान मालिक जय प्रकाश साव की मौत हो गई. जबकि घर और दुकान जलकर राख हो गया.
घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह करीब तीन बजे विष्णु पान दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया. जब तक लोग कुछ कर पाते आग की रफ्तार तेज हो चुकी थी. आनन-फानन में दमकलकर्मी को मामले की सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.