पलामूः बूढ़ापहाड़ के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हुई है. इलाके में जवानों के तैनाती के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं की भी जानकारी ली गई है. पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा और लातेहार एसपी अंजनी अंजन मंगलवार को बूढ़ापहाड़ के सबसे नजदीक कैंप नावटोली और तिसिया का जायजा लिया है.
अधिकारियों ने जवानों और ग्रामीणों से की बातचीतः बता दें कि दोनों अधिकारी इलाके में करीब छह घंटे तक रहे और एक-एक बिंदुओं पर समीक्षा की है. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने बूढ़ापहाड़ इलाके में तैनात सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी सुना. दोनों अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की. स्थानीय ग्रामीणों ने रोड समेत कई समस्याओं को लेकर दोनों अधिकारियों को जानकारी दी है. ग्रामीणों ने आईजी को बताया कि इलाके में रोड की समस्या है. स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी दी गई की इलाके को जोड़ने वाले रोड की मंजूरी मिल गई है और टेंडर भी जारी हुआ है. जल्दी इलाके में रोड और पूल का निर्माण कार्य शुरू होगा. दोनों अधिकारी करीब दो घंटे का सफर कर बाइक से ही इलाके में पहुंचे थे.
दरअसल अभियान ऑक्टोपस में तिसिया और नावाटोली पुलिस कैंप की सबसे बड़ी भूमिका रही है. दोनों कैंप लातेहार के इलाके मौजूद है. दोनों कैंपों की दूरी नजदीक के बारेसाढ़ थाना से करीब 30 किलोमीटर की है. अभियान के क्रम में पुलिस एवं सुरक्षा बल इस दूरी को बाइक के माध्यम से तय करते हैं. पूरा रास्ता पथरीला है और कई जगह नदियों को पार करना पड़ता है.