झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा पंडाल में युवक को लगी गोली, गंभीर हालत में रिम्स रेफर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी - Jharkhand news

पलामू के दुर्गा पूजा पंडाल में एक युवक को गोली लगी है. जिसके बाद उसे इलाज के लिए पहले मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर वहां से रांची के रिम्स ले जाया गया है. इस मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. Youth shot at Durga Puja pandal.

Youth shot at Durga Puja pandal
Youth shot at Durga Puja pandal

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2023, 8:42 PM IST

पलामू:चैनपुर थाना क्षेत्र के पतरिया खुर्द में दुर्गा पूजा पूजा पंडाल में एक युवक को गोली लगी है. जिसके बाद आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने युवक का प्राथमिक इलाज किया और फिर उसकी स्थिति देखते हुए रांची के रिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया. दुर्गा पंडाल में हुए गोलीकांड के बाद पुलिस युवक का बयान लेने के लिए रांची के रिम्स अस्पताल जाने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:भैंस को धक्का मारने पर 16 वर्षीय किशोर की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी डहरु ने कोर्ट में किया सरेंडर

क्या है पूरा मामला: दुर्गा पूजा के बाद रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ में प्रवचन चल रहा था, इसी क्रम में भक्ति जागरण कार्यक्रम की भी तैयारी चल रही थी. इसी बीच वीरेंद्र नाम के युवक ने फायरिंग की. इस फायरिंग की घटना में शीतल कुमार चौधरी नाम के युवक के पैर में गोली लग गई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शीतल को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया.

परिजन युवक को रिम्स लेकर रवाना हो गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है. चैनपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे ने बताया कि जख्मी युवक का फर्द बयान लेने के लिए पुलिस रांची जाएगी. पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि फिलहाल जख्मी युवक के परिजनों की तरफ से कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया है, इसलिए अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था, हालांकि बाद में ग्रामीणों ने स्थिति को संभाल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details