पलामू: जिले में बुधवार देर रात शहनाई की गूंज मौत के मातम में बदल गई. एक तरफ से एक घर से जहां बहन की डोली उठी तो दूसरी तरफ से उसी घर से भाई का अर्थी भी बाहर निकला. बहन की शादी हुई ही थी कि भाई के सड़क हादसे में मौत की सूचना से पूरा परिवार गम में डूब गया. बहन को विदा करने के बाद भाई का अंतिम संस्कार किया गया.
पलामू में एक साथ उठी बहन की डोली और भाई की अर्थी, सड़क हादसे में युवक की मौत बाद गांव में मातम - Syed Ansari
पलामू में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई. बाइक के सगुना नदी के पास अज्ञात वाहन से टक्कर के कारण ये हादसा हुआ. शादी के बाद जहां बहन को ससुराल विदा किया गया वहीं भाई के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- लगातार सड़क हादसों से डेथ जोन साबित हो रहा है पलामू, 300 से ज्यादा ड्राइवरों का लाइसेंस होगा रद्द
सड़क हादसे में मौत:पूरी घटना पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र की है जहां फेकनडीह इलाके में बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में सैयद अंसारी नामक युवक की मौत हो गई. युवक के घर में बड़ी बहन की शादी की हो रही थी. देर रात युवक की मौत के बाद भी उसकी बड़ी बहन की निकाह करवाई गई और सुबह में बहन को ससुराल विदा किया गया.
अज्ञात वाहन से टक्कर:जानकारी के अनुसार युवक किसी कार्य से बाइक से निकला हुआ था.इसी क्रम में सगुना नदी के पास उसकी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई.गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना किस वाहन से हुआ इसका पता अभी नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार हादसे के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.