पलामू: क्रिकेट खेलने के दौरान चोट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक बसंत विश्वकर्मा उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव का था. लॉकडाउन के दौरान लहर बंजारी गांव में युवक नियमित क्रिकेट खेलता था. इसको लेकर पुलिस लगातार मना कर रही थी, लेकिन युवकों ने पुलिस की न सुनी.
बुधवार की शाम सभी क्रिकेट खेल रहे थे. इसी क्रम में 28 वर्षीय बंसत विश्वकर्मा और उसका साथी खिलाड़ी आपस में टकरा गए. इस टक्कर में बंसत विश्वकर्मा गंभीर रुप से जख्मी हो गया. बसंत विश्वकर्मा को साथी खिलाड़ी के घुटने से अंदरूनी चोट लगी थी. गंभीर हालत में उसे बिश्रामपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे वहां से रेफर कर दिया गया.