झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्रिकेट खेलने के दौरान युवक को लगी चोट, इलाज के दौरान हुई मौत - Untari Road Police Station

पलामू उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव के युवक की मौत क्रिकेट खेलने के दौरान चोट लगने से हो गई. बुधवार से बंसत अस्पताल में भर्ती था, शुक्रवार ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई.

Youth dies due to injury in cricket palamu
बसंत विश्वकर्मा

By

Published : May 9, 2020, 11:21 AM IST

पलामू: क्रिकेट खेलने के दौरान चोट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक बसंत विश्वकर्मा उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव का था. लॉकडाउन के दौरान लहर बंजारी गांव में युवक नियमित क्रिकेट खेलता था. इसको लेकर पुलिस लगातार मना कर रही थी, लेकिन युवकों ने पुलिस की न सुनी.

बुधवार की शाम सभी क्रिकेट खेल रहे थे. इसी क्रम में 28 वर्षीय बंसत विश्वकर्मा और उसका साथी खिलाड़ी आपस में टकरा गए. इस टक्कर में बंसत विश्वकर्मा गंभीर रुप से जख्मी हो गया. बसंत विश्वकर्मा को साथी खिलाड़ी के घुटने से अंदरूनी चोट लगी थी. गंभीर हालत में उसे बिश्रामपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे वहां से रेफर कर दिया गया.

ये भी पढे़ं:सीबीएसई : 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक से 15 जुलाई तक होंगी

परिजन उसे गढ़वा के एक अस्पताल में ले गए, जहां उसका ऑपरेशन किया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद उसे वहां से रेफर कर दिया गया. शुक्रवार की शाम मेदिनीनगर के एक निजी हॉस्पीटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details