झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में नेशनल हाइवे पर हादसे के बाद रात भर पड़ा रहा युवक, मौत - palamu news

पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई(youth died in road accident in palamu). . हादसे के बाद रात भर दुर्घटना स्थल पर ही युवक पड़ा रहा. जिससे उसकी मौत हो गई.

Satbarwa police station area of Palamu
Satbarwa police station area of Palamu

By

Published : Oct 2, 2022, 11:38 AM IST

पलामू: नेशनल हाईवे पर मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली एक घटना हुई है. सड़क दुर्घटना में एक घायल युवक रात भर घटना स्थल पर ही पड़ा रहा. जहां पर यह दुर्घटना हुई है वहां पर पेट्रोल पंप है. नेशनल हाइवे से सैकड़ों वाहन गुजर रहे थे पर किसी ने मदद नहीं की. सुबह तक इस घटना में युवक की मौत हो गई (youth died in road accident in palamu).

यह भी पढ़ें:लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने फेरी वाले को गोली मारी, जानें पूरी घटना

पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र (Satbarwa police station area of Palamu) के पोलपोल में सड़क हादसे में अनूप सिंह नामक युवक की मौत हो गई है. अनूप सिंह सदर थाना क्षेत्र के सुआ कौड़िया का रहने वाला था. नवरात्र के दौरान वह सतबरवा के खामडीह स्थित अपने रिश्तेदार के घर गया था. अनूप अपनr बाइक से शनिवार की देर रात घर लौट रहा था. इसी क्रम में पोलपोल पेट्रोल पंप के पास वह दुर्घटना का शिकार हो गया. दुर्घटना के बाद अनूप रात भर वहां पड़ा रहा. सुबह उसका शव बरामद हुआ. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. अनूप को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है.


पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. दरअसल सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल में स्थानीय ग्रामीण सुबह में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, ग्रामीणों ने देखा कि रोड के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है और झाड़ियों में एक बाइक है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सतबरवा थाना को दी. सतबरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद युवक की पहचान हो पाई है. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. युवक अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था और वहीं से वापस लौटने के दौरान युवक दुर्घटना का शिकार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details