पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव में एक बाइक सवार युवक पेड़ से टकरा गया. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक विकास कुमार रेहला थाना क्षेत्र के उरसुला गांव की रहने वाला था.
पलामू: पेड़ से टकराया बाइक सवार युवक, हुई मौत - पलामू सड़क हादसा
पलामू जिले में बाइक सवार युवक पेड़ से जा टकराया. जिससे युवक की मौत हो गई. युवक टाइल्स का काम किया करता था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चैनपुर थानेदार आनंद कुमार मिश्रा ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक बाइक से था, जोकि पेड़ में टकरा गया. बाइक पुलिस के कब्जे में है. विकास कुमार टाइल्स का काम करता है.
इसे भी पढ़ें-किसानों के हक और अधिकार के नाम पर राजनीति नहीं करतेः डॉ. रामेश्वर उरांव
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जानकारी के अनुसार विकास टाइल्स का काम कर के वापस लौट रहा था. इसी क्रम में उसने बाइक से पेड़ में टक्कर मार दी. इस घटना में विकास गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया. जहां उसकी मौत हो गई. बाद में मेडिकल कॉलेज में उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया.