झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोल माइंस ब्लास्ट में युवक की मौत, पुलिस-ग्रामीणों के बीच झड़प, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ - पलामू में कोल माइंस ब्लास्ट

पलामू में माइंस में हुए ब्लास्ट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. ग्रामीणों ने इसे कंपनी की लापरवाही बताया है और मुआवजे की मांग की है.

youth died in coal mine blast in palamu
पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प

By

Published : Jan 23, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 7:23 PM IST

देखें पूरी खबर

पलामूः एक निजी कोल कंपनी में हुए ब्लास्ट में एक युवक की मौत हो गई है. मौत के बाद ग्रामीणों ने कंपनी की गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. जबकि पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई है. इस झड़प में ग्रामीणों के साथ थाना प्रभारी और कई जवानों को चोट भी लगी है. स्थानीय ग्रामीण कोल कंपनी के खिलाफ धरना पर बैठ गए हैं. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ेंः Topchanchi Bomb Blast: बम ब्लास्ट में घायल महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने आगजनी के साथ किया सड़क जाम

कंपनी की लापरवाही से मौतः यह पूरी घटना पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के कठौतिया की है. ग्रामीणों का आरोप है कि कोल कंपनी की लापरवाही के कारण युवक विस्फोट की चपेट में आया है और उसकी मौत हुई है. युवक मंजीत मेहता कठौतिया का रहने वाला था. स्थानीय मंजीत के शव को रखकर कोल कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई जनप्रतिनिधि मौके पर पंहुच गए और नारेबाजी की.

तार निकालने के बाद गए थे ग्रामीण, युवक आया चपेट मेंःजानकारी के अनुसार मंजीत मेहता माइंस में विस्फोट के बाद निकलने वाले तार को लेने गया था. विस्फोट के बाद वह तुरंत प्रभावित वाले क्षेत्र में चला गया और तार काटने के दौरान वह गैस की चपेट में आ गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए पड़वा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जंहा उसकी मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण मौके पर गए हंगामा करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़वा थाना प्रभारी नकुल शाह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई. ग्रामीणों ने पत्थरबाजी भी की.

इस पत्थरबाजी में थाना प्रभारी समेत कई जवानों को चोट लगी है. पुलिस ने भी ग्रामीणों का हंगामा देखते हुए बल का प्रयोग किया है. इस दौरान कई ग्रामीणों को भी चोट लगी है. थाना प्रभारी नकुल शाह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है और मौके पर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार माइंस में विस्फोट के बाद तार निकलता है, इस तार का इस्तेमाल ग्रामीण खेत और घर की घेराबंदी के लिए करते हैं.

Last Updated : Jan 23, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details