पलामू:जिले में एक युवक मोबाइल पर बात करते करते हुए 33 किलो वोल्ट के संपर्क में आ गया. इस घटना में युवक की जलकर दर्दनाक मौत (youth died due to electric shock) हो गई. यह घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा बाई पास रोड के पास की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच (Mednirai Medical College & Hospital) भेज दिया है. नंदन मूल रूप से पाटन थाना क्षेत्र के कालापहाड़ के इलाके का रहने वाला था.
मोबाइल से बात करते करते 33 केवी की चपेट में आया युवक, मौत - palamu news
पलामू में 33 केवी की चपेट में आने से युवक की मौत (youth died due to electric shock) हो गई. युवक मामा के घर गया हुआ था. उसका पूरा परिवार सूचना के इलाके में रहता था. घटना के बाद पूरे घर में मातम है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें:साहिबगंज: 11 केवी की चपेट में आने से दुकानदार की मौत, हादसे के बाद मची भगदड़
गृह प्रवेश में आया था युवक:मृतक नंदन तिवारी अपने मामा के घर पर गृह प्रवेश में आया हुआ था. मृतक के मामा ने बारालोटा बाईपास रोड के इलाके में नया घर बनाया था. उनके घर से तीन फीट की दूरी पर बिजली का 33 हजार वोल्ट का तार गुजरा हुआ था. नंदन मोबाइल पर बात करते-करते घर के पर छत पर चढ़ गया. इसी दौरान नंदन घर से सटे हुए 33 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. इस घटना में नंदन बुरी तरह जल गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा खबर किए जाने के बाद बिजली की सप्लाई काटी गई.