पलामू: जिला के हैदरनगर थाना स्थित शेखपुरा गांव का 18 वर्षीय युवक दानिश अंसारी की डूब गया. जानकारी के अनुसार युवक उत्तर कोयल मुख्य नहर में नहाने गया था. बताया जाता है कि उसे तैरना नहीं जनता था. लबालब भारी नहर में जाने के बाद वो डूब गया. परिजनों को खबर मिलने के बाद उन्होंने तत्काल हैदरनगर थाना पुलिस को सूचना दी.
नहाने के क्रम में नहर में डूबा युवक, पांच घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग - पलामू में नहर में डूबने से युवक की मौत
पलामू के हैदरनगर थाना स्थित शेखपुरा गांव का 18 वर्षीय युवक दानिश अंसारी की डूब गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने मोहम्मदगंज भीम बराज से नहर में पानी रुकवाया. धीरे-धीरे पानी कम होने के बाद स्थानीय कुछ तैराक लोगों ने काफी खोज बीन की. पांच घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है. मुख्य नहर के सभी गेट पर ग्रामीण खोजबीन में जुटे हैं। उत्तर कोयल मुख्य नहर बिहार के गया जिला तक जाती है. अगर दानिश डूबने के बाद पानी के बहाव में पड़ गया होगा तो, खोजना काफी मुश्किल हो सकता है. हैदरनगर पुलिस मामले पर नजर रख रही है.