पलामू: पहले परिजनों को बताया उसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के सुदना इंडस्ट्रियल एरिया की है. दरअसल मेदिनीनगर के सुदना के रहने वाले चंदन कुमार का शव मंगलवार को दो बजे के करीब सुदना इंडस्ट्रियल एरिया में पेड़ से लटका हुआ पाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद टीओपी 3 के प्रभारी अभिमन्यू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारा.
पहले परिजनों को बताया उसके बाद लगा ली फांसी, पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव - पलामू न्यूज
पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के सुदना इंडस्ट्रियल एरिया में एक पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद हुआ है. पारिवारिक विवाद में युवक के आत्महत्या करने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें-दुमका में इंडियन बैंक कर्मी ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
टीओपी 3 के प्रभारी अभिमन्यु कुमार सिंह ने बताया कि परिवारिक विवाद में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. युवक का दो दिनों से परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा चल रहा था. युवक के शव के पास से शराब की बोतल भी बरामद हुई है. युवक ने फांसी के लिए नई रस्सी का इस्तेमाल किया है. युवक बाजार में एक कपड़े की दुकान में काम करता था.
चचेरी दादी की भी हुई है मौत, एक साथ उठेगी दो अर्थियां:मृतक युवक चंदन कुमार की चचेरी दादी की भी सोमवार को मौत हुई है. परिजन उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर ही रहे थे कि चंदन का फांसी के फंदे से लटका हुआ शव बरामद होने की सूचना पहुंची.