झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: युवक की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - प्राथमिकी दर्ज

पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव स्थित कतराहा जंगल में मिथिलेश यदव को अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

youth-beaten-to-death-in-palamu
युवक की पीट-पीट कर हत्या

By

Published : May 3, 2021, 6:25 PM IST

पलामूः जिला में छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलदाग पंचायत के बरडीहा गांव स्थित कतराहा जंगल में मिथिलेश यदव को अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. मिथिलेश सुडीडीह गांव के रहने वाला है, जिसकी पिछले महीना 28 अप्रैल को शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ेंःहादसा: NH- 39 पर बोलेरो और बाइक में टक्कर, दो भाइयों की मौके पर हुई मौत

अज्ञात आरोपियों ने मिथिलेश को फोन कर बुलाया और जंगल में ले जाकर हत्या कर दी. गांव के लोगों ने बताया कि मृतक के घर के बगल में तिलक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. तिलक समारोह से ही युवक गायब हो गया. इसके बाद परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, पर युवक नहीं मिला.

सोमवार की सुबह ग्रामीण कतराहा जंगल की ओर जा रहे थे, तो युवक का शव देखा. युवक का शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना छतरपुर थाना को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ बताया जा सकता है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details