झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस की तत्परता से टली मॉब लिंचिंग, बच्चा चोर के शक में युवक को किया अधमरा

पलामू के हुसैनाबाद थाना के बसारी गांव के टोला हुसैननगर में पुलिस की तत्परता के कारण एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना टल गई. बता दें कि ग्रामीणों ने बच्चा चोर के शक में एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक को पकड़ लिया और उसे बांधकर उसकी पिटाई करने लगे. पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच युवक को भीड़ से बचाया.

खंभे से बंधा युवक

By

Published : Sep 25, 2019, 1:44 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 10:36 AM IST

पलामू: हुसैनाबाद थाना के बसारी गांव के टोला हुसैननगर में मॉब लिंचिंग की घटना पुलिस की तत्परता से टल गई. पुलिस की सक्रियता से फिर एकबार एक बेकसूर की जान बच गई.

बच्चा चोर के संदेह में पिटाई
बता दें कि हुसैनाबाद के लोटनिया गांव निवासी मानसिक रुप से विक्षिप्त 27 वर्षीय युवक पिंटू उपाध्याय को ग्रामीणों ने बच्चा चोर के संदेह में बिजली के खंभे से बांध कर पीटा. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. एक ग्रामीण ने इसकी सूचना तत्काल एसडीपीओ विजय कुमार को फोन पर दी.

ये भी पढ़ें-बदलाव यात्रा के दौरान गरजे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को बताया आदिवासी विरोधी

पुलिस ने बचाया
सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तत्काल पुलिस के पहुंचने से मॉब लिंचिंग की घटना टाली जा सकी. एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि युवक को बड़ी संख्या में लोग मारने के लिए घेरे हुए थे. पुलिस के पहुंचते ही भीड़ इधर-उधर हो गई.

युवक की हालत गंभीर
उन्होंने कहा कि लोगों का आरोप था कि युवक बच्चा चोर का सरगना है. जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की पिटाई से घायल युवक को पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने प्रारंभिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे पलामू मेडिकल कालेज मेदिनीनगर रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें-लातेहार: घर का गिरा दीवार, दो मासूम बच्चों की मौत

होगी कार्रवाई
हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की अफवाह में न पड़ें. कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. कानून अपने हाथ में न लें. उन्होंने इस घटना की जांच कर दोषी पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details