झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग के यौनशोषण में युवक गिरफ्तार, शादी से इनकार पर की थी शिकायत - प्रेम अपराध पलामू

एक लड़की के यौन शोषण में पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने दस वर्षों तक उसका यौन शोषण किया. बाद में शादी से इनकार कर दिया. युवक ने कई बार उसका गर्भपात भी कराया.

Youth arrest for sexual exploitation of minor in palamu
नाबालिग के यौनशोषण में युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2022, 1:42 PM IST

पलामू:एक लड़की के यौन शोषण में पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने दस वर्षों तक उसका यौन शोषण किया. बाद में शादी से इनकार कर दिया. युवक ने कई बार उसका गर्भपात भी कराया.

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना के एक लाख से अधिक नए मरीज, ओमीक्रोन के 3,007 केस

पुलिस को दी गई शिकायत में पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर की लड़की ने बताया कि जब वह 13 वर्ष की थी, तभी से बिहार के औरंगाबाद के बारुण के रहने वाले अविनाश कुमार सिंह से प्रेम करने लगी थी. उस वक्त युवक की आयु 20 साल थी. आरोप है कि इस बार लड़के ने कई बार उससे संबंध बनाए. उसके प्रेगनेंट होने पर तीन बार गर्भपात कराया. लड़की का आरोप है कि बाद में युवक ने उससे शादी से इनकार कर दिया. इससे पहले दस साल तक उसका यौन शोषण करता रहा.

पुलिस कर रही कार्रवाई

लड़की का आरोप है कि उसने मामले की जानकारी अविनाश के परिजनों को भी दी थी. इस पर उसके परिजनों ने उसे ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लेने के लिए कहा. इस पर उसने मेदिनीनगर टाउन महिला थाना पुलिस को शिकायत दी. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. टाउन महिला थाना प्रभारी फिरदौस नाज ने बताया कि आरोपी युवक अविनाश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details