पलामू:पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड से फरार कोरोना संदिग्ध युवक को फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. वो अपने रिश्तेदार के घऱ में छिपकर रह रहा था.
जांच रिपोर्ट देने का आग्रह
पीएमसीएच में डेडिकेटेड कोविड केयर वार्ड (आईसोलेशन वार्ड) से फरार कोरोना संदिग्ध युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसे चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा गांव से पकड़ा है. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. शनिवार को जितेंद्र आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गया था. पलामू स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स से जल्द संदिग्ध की जांच रिपोर्ट देने का आग्रह किया था. मामले में सोमवार की शाम करीब आठ बजे पलामू जिला प्रसाशन को संदिग्ध की जांच रिपोर्ट मिली, जो नेगेटिव पाया गया.