झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः PMCH के आइसोलेशन वार्ड से फरार संदिग्ध बरामद, कोरोना जांच रिपोर्ट आयी नेगेटिव

पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड से फरार एक कोरोना संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो अपने रिश्तेदार के घर में रह रहा था.

PMCH  के आइसोलेशन वार्ड से फरार संगिग्ध गिरफ्तार
youth absconding from isolation ward of PMCH arrested

By

Published : Apr 21, 2020, 9:51 AM IST

पलामू:पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड से फरार कोरोना संदिग्ध युवक को फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. वो अपने रिश्तेदार के घऱ में छिपकर रह रहा था.

जांच रिपोर्ट देने का आग्रह

पीएमसीएच में डेडिकेटेड कोविड केयर वार्ड (आईसोलेशन वार्ड) से फरार कोरोना संदिग्ध युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसे चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा गांव से पकड़ा है. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. शनिवार को जितेंद्र आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गया था. पलामू स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स से जल्द संदिग्ध की जांच रिपोर्ट देने का आग्रह किया था. मामले में सोमवार की शाम करीब आठ बजे पलामू जिला प्रसाशन को संदिग्ध की जांच रिपोर्ट मिली, जो नेगेटिव पाया गया.

ये भी पढ़ें-सरायकेला में उज्जवला योजना की हकीकत, चूल्हे के धुएं में कट रही महिलाओं की जिंदगी

276 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

युवक पर मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर भी दर्ज किया गया है. वह चैनपुर में अपने रिश्तेदार के यहां छुप कर रह रहा था. पलामू में 276 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है. पलामू में अब तक 340 के करीब संदिग्धों का स्वैब सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है, जिमसें से 276 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. बाकी की रिपोर्ट अगले दो-तीन दिनों में मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details