झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के रेहला में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - crime in Rehla of Palamu

पलामू में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिले के रेहला थाना क्षेत्र के गुरहा इलाके से युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Palamu Youth shot dead
पलामू के रेहला में युवक की गोली मारकर हत्या

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 12:13 PM IST

पलामू:जिले में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली सिर और पीठ में लगी है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के गुरहा इलाके की है.

ये भी पढ़ें:रामगढ़ में युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने दी पुलिस को जानकारी:रेहला थाना क्षेत्र के गुरहा इलाके में गुरुवार को सुबह 10 बजे के करीब ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है. युवक के सिर और पीठ में गंभीर जख्म है. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी रेहला थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रेहला थाना प्रभारी ने क्या कहा:रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार युवक रेहला का नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक रेहला से बाहर का लग रहा है. जिस इलाके से युवक का शव बरामद किया गया है, वह इलाका सुनसान है.

72 घंटे बाद अंतिम संस्कार:इलाके में अक्सर आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की पहचान नहीं होने पर 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा, उसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों सहित कई लोगों से संपर्क में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details