पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बहलोलवा में एक युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार युवक को अहले सुबह किसी का कॉल आया था. जिसके बाद वह घर से बाहर निकला. सुबह ग्रामीणों ने देखा कि बहलोलवा से कुछ दूर लीलवाकरम के इलाके में एक पेड़ के पास एक युवक का शव है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.