झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu Road Accident: ओवरटेक करने के चक्कर में गयी जान, हाइवा ने युवक को कुचला

पलामू में सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई. दो हाइवा के बीच आगे निकलने की होड़ चल रही थी. इसी क्रम ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने युवक को कुचल दिया.

पलामू सड़क दुर्घटना
Palamu Road Accident

By

Published : Jul 29, 2023, 11:31 AM IST

पलामू:जिले में शुक्रवार की देर रात बालू लदे हाइवा ने सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना पलामू जिला स्थित छतरपुर थाना क्षेत्र के काला पहाड़ पंचायत गोठा गांव के समीप ही हुई. युवक की पहचान गोठा गांव निवासी मुन्ना यादव (28 वर्ष) के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें:Gumla Road Accident: ऑटो-बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल

लोगों के अनुसार यह घटना एक हाइवा दूसरे हाइवा को ओवरटेक कर रहा था. इसी क्रम में घटना घटी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छतरपुर हुसैनाबाद पथ को जाम कर दिया है. बताया जा रहा कि बाइक में हाइवा ट्रक की टक्कर से ये हादसा हुआ हैं. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची छतरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

देर रात हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद शनिवार सुबह हुसैनाबाद छतरपुर मार्ग को जाम कर दिया है. जाम से दोनों तरफ वाहनों का लंबी कतारें लग गई है. पलामू में रोड एक्सीडेंट को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू लदा हाइवा हुसैनाबाद की ओर से आ रहा था. जबकि बाइक पर सवार होकर युवक अपने मामा सुशीगंज के घर से अपने घर गोठा गांव जा रहा था.

इसी बीच हुसैनाबाद छतरपुर पथ पर हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हुसैनाबाद छतरपुर मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का और हाइवा की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की. मामले में छतरपुर पुलिस ने बताया कि इस घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details