झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - पलामू में सड़क दुर्घटना की खबर

पलामू के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.

young man died in road accident in palamu
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

By

Published : Dec 30, 2020, 1:57 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाने के जपला-देवरी मुख्य पथ स्थित देवरी कला पंचायत सचिवालय के पास मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना हुई. इसमें पूर्णाडीह गांव निवासी राहुल कुमार (20) गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसकी इलाज के दौरान एमएमसीएच मेदिनीनगर में मौत हो गई.

आक्रोशित ग्रामीणों ने जपला-छतरपुर मुख्य सड़क को जयप्रकाश चौक के पास जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग करने की. सूचना मिलने के बाद पहुंची हुसैनाबाद पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.

दुर्घटना में घायल राहुल कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद पहुंचाया था. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुये बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जपला की ओर से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार देवरी की ओर जा रहा थी.

ये भी पढ़े- सरायकेलाः हाइवा ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बच्चे की मौत, माता-पिता घायल

इसी क्रम में पूर्णाडीह से देवरी बाजार की ओर आ रहा साइकिल सवार राहुल कुमार कार की चपेट में आ गया. वहीं कार असंतुलित होकर खेत में पलट गई थी. घटना में कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं. पुलिस जामस्थल पर कैंप कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details