झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में करंट लगने से एक युवक की मौत, परिवार में मातम

पलामू में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. युवक बिहार का रहने वाला था और वह शादी में अपने मामा के घर गया हुआ था.

young-man-died-due-to-electric-shock-in-palamu
युवक की मौत

By

Published : Dec 8, 2020, 7:01 PM IST

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र उदयगढ़ रोड अर्जुंनडिह के पास ग्यारह हजार बिजली की तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बिहार के डोभी थाना क्षेत्र निवासी करण कुमार के रूप में हुई है.


इसे भी पढे़ं:- भारत बंद का ट्रेन परिचालन पर नहीं पड़ा असर, INTUC के सदस्यों ने सिर्फ पटरी पर खिंचवाई फोटो


जानकारी के अनुसार करण अपने मामा सुरेश चद्रवंशी के घर सोनपुरा शादी में गया था. शादी से वापस लौटने के दौरान वह बस के ऊपर चढ़ा. इसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक बरात में आया था और बस के छत पर सामान देखने के लिए ऊपर चढ़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details