पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र उदयगढ़ रोड अर्जुंनडिह के पास ग्यारह हजार बिजली की तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बिहार के डोभी थाना क्षेत्र निवासी करण कुमार के रूप में हुई है.
पलामू में करंट लगने से एक युवक की मौत, परिवार में मातम - बिजली के तार की चपेट
पलामू में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. युवक बिहार का रहने वाला था और वह शादी में अपने मामा के घर गया हुआ था.
युवक की मौत
इसे भी पढे़ं:- भारत बंद का ट्रेन परिचालन पर नहीं पड़ा असर, INTUC के सदस्यों ने सिर्फ पटरी पर खिंचवाई फोटो
जानकारी के अनुसार करण अपने मामा सुरेश चद्रवंशी के घर सोनपुरा शादी में गया था. शादी से वापस लौटने के दौरान वह बस के ऊपर चढ़ा. इसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक बरात में आया था और बस के छत पर सामान देखने के लिए ऊपर चढ़ा था.