पलामू में नदी से मिला युवक का सिर कटा शव, हुई पहचान - पलामू में युवक की हत्या
पलामू के सदाबह नदी से नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा गांव के युवक उदित राम उर्फ टुन्नी का सिर कटा शव मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पलामू: नावा बाजार थाना क्षेत्र के पड़वा मोड़ के पास सदाबह नदी से एक युवक का सिर कटा शव मिला है. युवक की पहचान नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा गांव के उदित राम उर्फ टुन्नी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में ले लिया है.
पुलिस कर रही जांच
उदित पड़वा मोड़ के पास वाशिंग सेंटर में काम करता था. वह शनिवार की शाम से देखा नहीं गया था. रविवार को ग्रामीण जब सदाबह नदी गए तो देखा कि एक शव पड़ा हुआ है. बाद में उसकी पहचान उदित राम के रुप में हुई. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने बताया कि युवक का सिर कटा शव मिला है. जानवरों ने शव को नोच डाला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.