झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में संदेहास्पद गोलीकांड का मामला, पैर में गोली लगने की शिकायत पर युवक को कराया गया अस्पताल में भर्ती - गोली का इंट्री प्वाइंट

पलामू में संदेहास्पद गोलीकांड का मामला सामने आया है. एक युवक के पैर में गोली मारने की बात कही जा रही है. फिलहाल युवक का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. Man admitted to hospital on complaint of shot.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-November-2023/jh-pal-04-gunshot-pkg-7203481_15112023190008_1511f_1700055008_989.jpg
Man Admitted To Hospital On Complaint Of Shot

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2023, 8:37 PM IST

पलामूःसंदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक के पैर में गोली लगी है. युवक को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली से घर आए युवक की जपला रेलवे स्टेशन के पास मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

तथाकथित गोलीकांड के पीछे के कारणों का पता लगा रही पुलिसःजानकारी के अनुसार पलामू के बिश्रामपुर थाना से सटे इलाके में कई महादलित परिवार रहते हैं. इन्हीं में से एक सागर नामक युवक घर के बाहर खड़ा था. इसी क्रम में उसे गोली लग गई. युवक को गोली कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. कुछ लोगों का कहना है कि युवक घर के बाहर खड़ा था. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की थी. जिसमें युवक को गोली लगी है. जबकि अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में इस तरह की फायरिंग की घटना नहीं हुई है. जख्मी युवक को इलाज के लिए बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.

युवक के बयान में विरोधाभासः वहीं युवक पुलिस को तरह-तरह का बयान दे रहा है. जिससे कई तरह की शंकाएं उत्पन्न हो रही हैं. इस संबंध में बिश्रामपुर के थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया की गोली चलने की घटना को लेकर भी विरोधाभास है. जख्म देखने से गोली लगने का मामला नहीं लगता है. गोली का इंट्री प्वाइंट छोटा होता है, जबकि एग्जिट प्वाइंट बड़ा होता है. इस घटना में इंट्री प्वाइंट बड़ा है और एग्जिट प्वाइंट काफी छोटा है.

घटनास्थल पर नहीं मिले खून के निशानःवहीं जिस जगह की घटना बतायी जा रहा है वहां पर खून के कोई भी निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल युवक की तरफ से कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details