झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फेसबुक पर लिखा हम लोग मरने वाले हैं खोजना मत! फिर बरामद हुआ रेलवे ट्रैक से प्रेमी युगल का शव - पलामू न्यूज

पलामू में रेलवे ट्रैक से मिले युवक और युवती के शव की पहचान हो गई है. मौके पर परिजनों ने पहुंचकर शव की पहचान की है. यह प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है, जिसका खुलासा फेसबुक पोस्ट से हुआ है.

Love couple commits suicide in Palamu
Love couple commits suicide in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2023, 4:27 PM IST

पलामू: हम लोग मरने वाले हैं खोजना मत! यह लिखा था गुड्डू सिंह नामक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर और अपनी प्रेमिका का फोटो भी साथ में लगाया था. इस पोस्ट के कुछ घंटे के बाद गुड्डू सिंह और उसकी प्रेमिका पूजा कुमारी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ. दरअसल, पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र में अमानत पुल के पास रेलवे ट्रैक से सोमवार की सुबह एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ था.

ये भी पढ़ें-रेलवे ट्रैक पर मिला लड़का और लड़की का शव, प्रेमी युगल होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे मे लिया था. शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही थी. कुछ घंटे बाद शव की पहचान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के चेड़ाबार के रहने वाले गुड्डू सिंह और चैनपुर थाना क्षेत्र के पतरिया के रहने वाली पूजा कुमारी के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार चेड़ाबार में पूजा का ननिहाल था. ननिहाल में ही उसका प्रेम संबंध गुड्डू सिंह नामक युवक के साथ हुआ था. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन शादी में अड़चनें थी.

40 किलोमीटर दूर बरामद हुआ शव:प्रेमी गुड्डू सिंह ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर अपनी प्रेमिका का फोटो लगाते हुए यह लिखा था कि हम लोग मरने वाले हैं कोई खोजना नहीं. पोस्ट में लातेहार के बरवाडीह का जिक्र किया गया, लेकिन दोनों का शव पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. जिस जगह से शव बरामद हुआ है वह बरवाडीह से करीब 40 किलोमीटर दूर है. गुड्डू सिंह का घर करीब 12 किलोमीटर जबकी पूजा का घर करीब पांच किलोमीटर दूर है.

मां को गांव के साथियों ने पोस्ट के बारे में दी जानकारी:गुड्डू सिंह रविवार रात की 11 बजे तक घर में था. सोमवार की सुबह जब उसकी मां गुड्डू सिंह के कमरे में गई और उसे खोजना शुरू किया तो वह नहीं मिला. बाद में गुड्डू सिंह के दोस्तों ने सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जानकारी परिजनों को दी थी. परिजन उसे खोजते हुए लातेहार के बरवाडीह गए थे. इसी बीच मीडिया में रेलवे ट्रैक से युवक और युवती का शव बरामद होने की खबर चलने लगी. बाद में परिजनों ने दोनों मृतकों की पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. पड़वा थाना प्रभारी नकुल कुमार शाह ने बताया कि दोनों शवों की पहचान हो गई है, यह आत्महत्या का मामला लगता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details