पलामू: जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर लौटे हैं. सभी को रोजगार उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. पलामू में मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने की पहल तेज हो गई है. पलामू में 2.22 लाख मजदूर मनरेगा के तहत निबंधित है, जबकि कोरोना काल तक 40 हजार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल तेज कर दी है. पलामू में मनरेगा के तहत सभी खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है.
मिलेगा रोजगार, मनरेगा के तहत कई पदों पर जल्द होगी नियुक्ति - पलामू में मनरेगा के तहत रोजगार
पलामू में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मनरेगा के तहत कई पदों पर जल्द नियुक्ति होगी. बता दें कि पलामू में मनरेगा के तहत सभी खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है.
प्रवासी मजदूर
ये भी पढ़ें-झारखंड में तमाम स्टेडियमों को खोलने की मिली अनुमति, खिलाड़ियों में उत्साह
कई जगहों पर रोजगार सेवक नहीं
बता दें कि पलामू के 283 पंचायत में से कई जगहों पर रोजगार सेवक नहीं हैं, जबकि सभी 1871 गांवों में मनरेगा की योजना शुरू है.