पलामूः जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के झारखंड-बिहार सीमा स्थित दंगवार गांव के सरकारी विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां रह रहे मजदूरों ने अपने श्रम व हुनर से झारखंड को सजाने व सवारने का संकल्प लिया है. इसी क्रम में स्कूल में तेज गति से रंग रोगन का कार्य शुरू कर भी दिया है.
दरअसल बीते दिनों उपायुक्त शान्तनु कुमार अग्रहरि ने दंगवार क्वॉरेंटाइन सेंटर का भ्रमण किया था. उन्होंने वहां क्वॉरेंटाइन मजदूरों से बातचीत भी की थी.
उनके विचारों से प्रभावित होकर मजदूरों ने अपने श्रमशक्ति व हुनर से झारखंड राज्य को सजाने व सवारने का संकल्प ले लिया. वे उपायुक्त के जाते ही विद्यालय का रंग रोगन करने के साथ उसे स्वच्छ व सुंदर बनाने में जुट गये. इस सेंटर में 39 मजदूर क्वॉरेंटाइन हैं. उन्होंने कहा कि समय का उपयोग कर वह अपने श्रम से व हुनर से विद्यालय की तस्वीर बदलने में जुट गये हैं.
उन्होंने यह भी संकल्प लिया है कि अब वह दूसरे राज्य में काम करने नहीं जायेंगे. अब अपने राज्य में ही खेती बाड़ी व रोजगार करेंगे. मुखिया नीलम देवी, पंसस संतोष राम बीएचडब्लू सचिदानंद ने बताया कि डीसी शान्तनु कुमार अग्रहरि के भ्रमण के बाद मजदूरों में काफी उत्साह है.
अलग अलग इलाके के होने के बावजूद सभी मजदूर आपसी समन्वय बनाकर विद्यालय का कायाकल्प करने में जुटे हैं. बहुत जल्द दंगवार विद्यालय की तस्वीर बदल जायेगी.