पलामू:जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बराही गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से बिहार राज्य के आरा जिला निवासी लाल बाबू (38 साल) मजदूर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उक्त मजदूर बराही गांव में निर्माणधिन मंदिर में विगत एक महीने से काम करा रहा था.
पलामू: बिजली की करंट से मजदूर की मौत, घर में पसरा मातम - बिजली की करंट से मजदूर की मौत
पलामू के बराही गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से बिहार राज्य के आरा जिला निवासी लाल बाबू (38 साल) मजदूर की मौत हो गई. मजदूर बराही गांव में निर्माणधिन मंदिर में विगत एक महीने से काम करा रहा था.
करंट लगने से मजदूर की मौत
मृतक लाल बाबू शनिवार दोपहर करीब तीन बजे मोटर पंप स्टार्ट करने गया था. जहां अचानक सिर में चक्कर आने से तार पर गिर गया. जिससे वो प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आ गया. लोगों ने तत्काल उसे हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.